{"vars":{"id": "74416:2859"}}

NEET की निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

 

उदयपुर 15 मई 2025। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत जनजाति छात्राओं को नीट (NEET) परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने का शुभारंभ गुरूवार सुबह 11 बजे जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में राजकीय मॉडल पब्लिक आवासीय विद्यालय ढिकली उदयपुर में हुआ । 

माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सुधीर दवे ने बताया कि कार्यक्रम में टीएडी आयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

कोचिंग से सुदूरवर्ती क्षेत्रों की प्रतिभावान छात्राओं को संबल मिलेगा। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और फिजिक्स वाला विद्यापीठ, उदयपुर के बीच एमओयू भी हुआ है। 

इस अवसर पर आयुक्त TAD शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त आयुक्त गितेश श्री मालवीय, उपायुक्त TAD रागिनी डामोर, फिजिक्स वाला के डायरेक्टर उपस्थित रहे।