×

कक्षा 12 के विद्यार्थियों को लिये इण्डियन इकानोमिक्स की बुक्स की हुई लाॅन्चिंग

 

उदयपुर 2 सितंबर 2020। काॅमर्स ब्रेन की ओर से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिये लेखक उमंग खत्री द्वारा सरल भाषा में लिखित इण्डियन इकोंनोमिक्स की बुक की आज शहर की जानी मानी हस्तियों ने लाॅन्च किया। 

उमंग खत्री ने बताया कि इसमें देश की आजादी से लेकर आज तक जारी हुई पंचवर्षीय योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया गया है। इसमें बच्चों के लिये इतनी सरल भाषा का इस्तेमाल किया गया है कि वे इसे आसानी से समझ सकें। यह बुक बच्चों के लिये काफी लाभदायक होगी। इकोनेामिक्स की पढ़ाई के बाद बच्चों में सबसे ज्यादा असमंजस की यह स्थिति रहती हे कि अब परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे। इस बुक में पिछले 10 वर्षो के सीबीएसई के इकोनोमिक्स के पेपर के महत्वपूर्ण चयिनत प्रश्नों उत्तर के साथ दिये गये है।  

उन्होंने बताया कि बच्चों को बहुत मुश्किल से समझ में आने वाले एमसीक्यूस को बहुत आसानी से समझाया गया है। बुक में थ्योरी एवं उसके आसान तरीके से दिये जाने वाले उत्तर के बारें में भी समझाया गया है। 

खत्री ने बताया कि काॅमर्स ब्रेन में अध्ययन करने वाले शहर के बच्चों के लिये यह बुक निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी। शीघ्र ही कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिये की एक बुक लाॅन्च की जायेगी।  पुस्तक को पढ़ने एवं आसानी से समझने के बुक एवं यूट्यूब पर भी टिप्स दिये गये है।