MLSU-भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग क्षेत्र पर व्याख्यान
प्रबंध अध्ययन संकाय में आयोजन
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में डॉ मनोरंजन शर्मा द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग क्षेत्र -एक नए युग में प्रवेश विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
डॉ मनोरंजन शर्मा इन्फोमेरिक्स रेटिंग ,नई दिल्ली में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कार्यरत है एवम संयुक्त राष्ट्र वर्चुअल यूनिवर्सिटी में सतत विकास लक्ष्य के विषय विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्रबंध अध्ययन संकाय ,निर्देशक प्रो. मीरा माथुर एवं पाठ्यक्रम निर्देशक प्रो. हनुमान प्रसाद ने डॉ. शर्मा का अभिवादन किया। स्वागत उद्बोधन प्रो.मीरा माथुर ने दिया । डॉ. शर्मा ने वर्तमान युग में विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ने की महत्वता पर प्रकाश डाला।
डॉ.शर्मा ने विद्यार्थियों को भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग क्षेत्र में प्रचलित समसामयिक शब्दावली से अवगत करवाया एवं बैंकिंग क्षेत्र की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। अर्थव्यवस्था के मल्टीप्लायर इफेक्ट पर चर्चा की। अंत में प्रो.हनुमान प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति सुवालका ने किया। व्याख्यान में लगभग 150 से अधिक विद्यार्थी एवंम संकाय सदस्य डॉ.पूजा देवी झा,डॉ. स्वाति बंडी, डॉ. नेहा नागोरी इत्यादि उपस्थित थे।