×

एलएलबी फाइनल के छात्र दें सकेंगे ऑनलाइन एग्जाम

बार काउसलिंग ऑफ् इंडिया ने किया स्पष्ट 

 
फाइनल ईयर को छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों को पुराने सालों के अंक और इस साल इंटरनल एग्जाम के अंको पर प्रमोट किया जाएगा। 

बार काउसलिंग ऑफ् इंडिया ने स्पष्ट किया है कि एलएलबी फाइनल के स्टूडेन्ट अब ऑनलाइन एग्जाम दे सकेगें। यूनिवर्सिटीज पर निर्भर करता है कि वो एग्जाम किस तरह लेना चाहती है। वही तीन और पांच साल के लॉ प्रोग्राम के छात्र ऑनलाइन एग्जाम कैसे दे सकेगें। 

यूनिवर्सिटीज में एग्जाम इस तरह से कराने चाहिए कि स्टूडेन्ट को कोई परेशानी न हो और स्टूडेन्ट पूरी तरह से सुरक्षित हो। यूनिवर्सिटी स्टूडेन्ट को रिसर्च प्रोजेक्ट या रिसर्च पेपर लिखने के लिए कह सकती है। जिस छात्र ने पिछले साल सभी पेपर क्लीयर नही कि उनको सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा। 

वही जिनको प्रमोट कर दिया था, उनके पेडिंग पेपर के मूल्यांकन के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना या ऑनलाइन एग्जाम से असेसमेन्ट किया जाएगा। फाइनल ईयर को छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों को पुराने सालों के अंक और इस साल इंटरनल एग्जाम के अंको पर प्रमोट किया जाएगा। 

Article By Alfiya Khan