आयुर्वेद कॉलेज में 6 नए विषयों को मिली मंजूरी
6 नए विषय जुड़ने के बाद सीटें बढ़कर 80 हो गई हैं
उदयपुर,16 दिसंबर 2023। पंडित मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने मंगलवार रात 8 बजे 6 नए विषयों को बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। बुधवार को नए स्वीकृत 6 में 5 से विषयों में दाखिले की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई। 14 विषयों में से 13 इसी सत्र से लागू हो गए हैं। एक विषय में फैकल्टी नहीं होने से दाखिले नहीं हुए और 5 सीटें खाली रही। ये अगले सत्र से भरेंगी।
इसी के साथ अब सभी 14 विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की जा सकेगी। सभी तरह के पीजी पाठ्यक्रमों को कराने वाला ये प्रदेश सरकार का पहला आयुर्वेद कॉलेज होगा। अभी जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में भी सभी 14 विषयों में पीजी कराई जा रही है, लेकिन वह केंद्र सरकार का कॉलेज है।
पीजी कोर्स के लिए प्रति विषय में 5-5 आयुर्वेद स्नातक को दाखिला दिया जाता है। इसके अलावा पूरे देश से तय कोटे के तहत 10 अतिरिक्त दाखिले होते हैं। ऐसे में अब तक यहां 50 सीटों पर दाखिले हो रहे थे। अब मौलिक सिद्धांत, बाल रोग, शालाक्य तंत्र (ईएनटी), स्वस्थ व्रत, अगद तंत्र, पंच कर्म के 6 नए विषय जुड़ने के बाद सीटें बढ़कर 80 हो गई हैं।