×

MLSU योग केंद्र में एमबीबीएस अपनी 1 साल की इंटर्नशिप के दौरान 7 दिन का योग प्रशिक्षण लेंगे

प्रत्येक एमबीबीएस डॉक्टर को अपनी डिग्री पूर्ण करने के पश्चात 1 साल की अनिवार्य रोटरिंग इंटर्नशिप की अनिवार्यता के मद्देनजर

 

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष सी आर देवासी ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, नई दिल्ली के नियामक के अनुसार प्रत्येक एमबीबीएस डॉक्टर को अपनी डिग्री पूर्ण करने के पश्चात 1 साल की अनिवार्य रोटरिंग इंटर्नशिप की अनिवार्यता के मद्देनजर अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज उदयपुर ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ एमओयू किया है। 

जिसके अंतर्गत अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एमबीबीएस करने वाले प्रत्येक डॉक्टर को सुखाड़िया विश्वविद्यालय योग केंद्र में अपनी 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप के अंतर्गत 7 दिन का योग प्रशिक्षण ले कर प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होगा। 

विस्तृत जानकारी देते हुए योग केंद्र के समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय का योग केंद्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग से वर्ष 2004 में योग शिक्षा में 1 वर्ष के स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के साथ प्रारंभ किया गया था स्थापित किया गया था। अब योग केंद्र के तत्वावधान योग विज्ञान में बी.एस.सी एम.एस.सी, एम. ए, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रोग्राम के साथ-साथ योग में पी. एच. डी (डॉक्टरेट) पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।