×

प्रतिभाशाली मुस्लिम विद्यार्थी हुए सम्मानित

इस समारोह में कुल 350 लोगों ने भाग लिया

 

उदयपुर, 4 जुलाई । उदयपुर तालीम तरबियत फाउंडेशन की ओर से प्रतिभाशाली मुस्लिम विद्याथियों को सम्मानित किया गया। समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में कुल 350 लोगों ने भाग लिया।

जिसमें अभिभावक और 10वीं कक्षा के 93 और 12 वीं कक्षा के 103 तथा कुल 196 विद्यार्थी शामिल हुए। कुल विद्यार्थी 196 में से 138 लड़कियां रही। इससे यह स्पष्ट है कि समाज में महिलाएं शिक्षा में अग्रणी है। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद कमल महेन्द्रू और प्रोफेसर डॉ. सैयद निसार अली जाफरी ने की। फाउंडेशन के संरक्षक अजय एस मेहता, शेख शब्बीर के मुस्तफा, बतुल हबीब, संयोजक जाहिद मोहम्मद मंसूरी एवं संचालक अब्दुल लतीफ मंसूरी उपस्थित थेे।

प्रमुख वक्ताओं में डॉ.वसीम, अमृता नंदी, शाहनवाज खान, डॉ.जुल्फिकार काज़ी, डॉ.खलील अगवानी, फातिमा अगवानी, कुमारी आयशा सैयदा ने प्रेरणा एवं उत्साहवर्धक उद्बोधन दिए। कार्यक्रम का संचालन फिरोज बशीर, मोहम्मद अली बशर, फिरदौस सबा मंसूरी ने किया।