{"vars":{"id": "74416:2859"}}

MLSU: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू 

ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक

 

उदयपुर 10 जून 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लॉ कॉलेज में एलएलबी, एलएलएम और बीएएलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। लॉ कॉलेज के डीन प्रोफेसर आनंद पालीवाल ने बताया कि एलएलएम और बीएएलएलबी में प्रत्येक 120-120 सीटें उपलब्ध हैं।

प्रवेश परीक्षा (एंट्रेस टेस्ट) 22 जून को आयोजित की जाएगी। एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए 200 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 23 जून को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए एबीसी (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स) आईडी होना अनिवार्य है। छात्र एमएलएसयू के आधिकारिक पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री एवं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 15 जून से शुरू होकर 20 जून तक जारी रहेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।