×

MLSU - इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इसी सत्र से होंगे प्रवेश

एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया
 

उदयपुर 17 सितंबर 2021। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय हैं जहां इसी सत्र से इंजीनियरिंग और तकनीकी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होगी।

कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था। प्रवेश सम्बन्धित आरईएपी परीक्षा -2021 में सुखाडिया  विश्वविद्यालय को नामित किया गया है। इसके लिए सेंटर कोड 1156 रहेगा।  

विश्वविद्यालय में इस सत्र से इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागों में प्रवेश दिए जाएंगे। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों से अपील की है कि तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।