MLSU और GGTU ने मिल कर बनाया रिकॉर्ड
जनजातीय क्षेत्र में बांटें डेढ़ लाख मास्क
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जनजाति क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता के तहत डेढ़ लाख मास्क का वितरण किया गया।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का मूल कार्यक्रम गोद लिए गए गांव कैलाशपुरी में आयोजित हुआ जहां कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने गांव के एक दृष्टिबाधित परिवार के बच्चों को तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट कर मास्क वितरण की शुरुआत की। कैलाशपुरी को गोद लिए जाने के बाद यह पहला कार्यक्रम था।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से कैलाशपुरी में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सिलाई प्रशिक्षण, स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं युवाओं के लिए स्किलफुल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिभा नागदा, उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़, सरपंच नारायण लाल, जिला परिषद सदस्य भगवती देवी, अशोक मोड के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर पूरणमल यादव, चीफ प्रॉक्टर एवं आदर्श गांव के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर बीएल वर्मा प्रोफेसर, डॉ पी एस राजपूत डोली मोगरा, डॉ अंजली सिंह, डॉ शिल्पा वर्डिया, डॉ कुंजन आचार्य आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कैलाशपुरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अनिल दशोरा ने किया।
दोनों विश्वविद्यालयों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के क्षेत्र में जनजातीय इलाकों में प्रत्येक महाविद्यालय द्वारा 500 मास्क बांटे गए। सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग की ओर से गांवों में मास्क बांटे गए। आईसीआईसी बैंक की विवि ब्रांच की ओर से 35 हज़ार मास्क प्रदान किये गए। बैंक के ब्रांच मैनेजर नितेश खुराना, रीजनल हेड अमित शुक्ला, एवम अभिषेक वर्मा ने कुलपति को मास्क प्रदान किये।
गोविंद गुरु जनजातिय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई वी त्रिवेदी ने बांसवाड़ा के समीप गांव में मास्क का वितरण किया। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के सम्बद्घ कॉलेजों की ओर से 50 हजार मास्क बांटे गए जबकि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेज ने एक लाख से ज्यादा मास्क बाटें।