×

MLSU एमएचआरडी की एनआईआरएफ रैंकिंग में जगह बनाने वाली प्रदेश की पहली स्टेट यूनिवर्सिटी बनी

यह रैकिंग कल जारी की गई थी।
 
राज्य का यह पहला विश्व विद्यालय है जिसने यह जगह बना कर कीर्तिमान बनाया है। 
 

उदयपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग  फ्रेम वर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग के तहत यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने प्रदेश की पहली स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में जगह बनाई है। यह रैकिंग कल जारी की गई थी। राज्य का यह पहला विश्व विद्यालय है जिसने यह जगह बना कर कीर्तिमान बनाया है। 

विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वॉलिटी एश्योरेंस सेल के निदेशक प्रो करुणेश सक्सेना  ने बताया कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने 151 से 200 के बीच रैंक हासिल की है। यह ना सिर्फ उदयपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। 

इसी प्रकार  विश्वविद्यालय के फॉर्मिसी  विभाग ने 76- 100 के बीच स्थान बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।  एनआईआरएफ की तैयारी के लिए प्रो सक्सेना के नेतृत्व में पूरी टीम पिछले 1 वर्ष से काम कर रही थी और टीम के बेहतर प्रजेंटेशन के जरिए यह गौरव हासिल हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएस  राठौड़ ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है।