×

MLSU में प्रवेश और परीक्षा फॉर्म प्रक्रिया को बनाया जाएगा मजबूत 

सुविवि कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की महत्वपूर्ण घोषणा

 

विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी जमा करवाने से मिलेगी मुक्ति

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके तहत पूरी तरह से ऑटोमेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिससे विद्यार्थियों को प्रवेश और परीक्षा फॉर्म भर कर हार्ड कॉपी जमा कराने से मुक्ति मिलेगी। 

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रवेश एवं परीक्षा कार्यक्रम में ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान विद्यार्थियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब इसी सत्र से एक तकनीकी समिति गठित की गई है जो कि इस प्रक्रिया को मजबूत और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाएगी। इसके तहत सभी निजी महाविद्यालयों को उक्त दोनों तरह के ऑनलाइन फॉर्म को स्वीकृत करने एवं उसमें संशोधन करने का अधिकार दिया जाएगा। इसके साथ ही अलग-अलग प्रक्रियाओं के लिए फॉर्म भरकर हार्ड कॉपी जमा करने से भी विद्यार्थियों को मुक्ति मिलेगी।