MLSU - अंतिम वर्ष की परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होने जा रही है
कुलपति प्रो सिंह ने कॉलेजों से कहा- कोविड प्रोटोकॉल से करवाएं अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
Jul 10, 2021, 20:42 IST
कोविड गाइड लाइन के अनुरूप सभी कॉलेजों को मुस्तैदी के साथ परीक्षाएं करवाना है
उदयपुर 10 जुलाई 2021 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने कहा कि सभी महाविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए कमर कसकर तैयार हो जाएं।
प्रो सिंह शनिवार को प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षा कोविड गाइड लाइन के अनुरूप 24 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए सभी कॉलेजों को मुस्तैदी के साथ परीक्षाएं करवाना है।
प्रो सिंह ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए, विद्यार्थियों के हित में, उनके बेहतर भविष्य के लिए परीक्षाओं का आयोजन जरूरी है और उसी के लिए विश्वविद्यालय तैयारियां कर रहा है। इस अवसर पर निजी महाविद्यालय एसोसिएशन ने जयपुर में बनने वाले मेवाड़ सदन के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।