×

विश्व के कई देशों के साथ सुखाड़िया विश्वविद्यालय शीघ्र करेगा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस

राजस्थान के त्याग, तपस्या और वीरता पर उद्बोधन देंगे कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

 

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के द्वारा राजस्थान के पर्यटन पर विशेष ध्यान: कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

सुखाड़िया विश्वविद्यालय शीघ्र ही विश्व के कई देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की तैयारियों पर है, कॉन्फ्रेंस की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैंl विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह जी ने बताया कि विश्व के कई देशों के साथ मिलकर सुखाड़िया विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है जिसमें की अंतरराष्ट्रीय देशों के साथ मिलकर राजस्थान के पर्यटन को विशेष प्रोत्साहन दिए जाने पर बल दिया जाएगा एवं राजस्थान प्रदेश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने पर  ध्यान दिया जायेगाl

शीघ्र ही आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विश्व के कई देशों के शिक्षाविद, शोधार्थी एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसकी मेजबानी का दायित्व सुखाड़िया विश्वविद्यालय करेगाl विदित है कि कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह जी के नेतृत्व में सुखाड़िया विश्वविद्यालय न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी निरंतर पहचान बनाता जा रहा है जिसके कारण विश्व विद्यालय की रैंकिंग राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी उन्नत हो रही हैl

शीघ्र ही आयोजित होने वाली यह अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑनलाइन मोड में होगी एवं कोविड स्थिति सामान्य समय आने पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों को सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया जाएगाl

कॉन्फ्रेंस समन्वयक डॉ सचिन गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस तरह की कॉन्फ्रेंस से विश्वविद्यालय की रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंकित हो रही है जिसके कारण विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्यू एस रैंकिंग, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी विद रियल इंपैक्ट रैंकिंग मैं भी अपनी उल्लेखनीय पहचान बनाने की ओर अग्रसर है l