MLSU ने दिया अमेरिका के प्रसिद्ध उद्यमी, एंटरप्रेन्योर और सिविक लीडर फ्रेंक इस्लाम को आमंत्रण
अमेरिका का शिष्ट मंडल जल्द विश्वविद्यालय का भ्रमण करेगा- कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह
वैज्ञानिक, उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के कार्यों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने बताया विश्वविद्यालय के 29वे दीक्षांत समारोह में अमेरिका के प्रसिद्ध उद्यमी, एंटरप्रेन्योर और सिविक लीडर फ्रेंक इस्लाम ने ऑनलाइन व्याख्यान दिया था। जिससे सभी लाभान्वित हुए। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने उन्हें विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। शीघ्र ही वे अपने शिष्ट मंडल के साथ विश्वविद्यालय की यात्रा करेंगे। इस शिष्ट मंडल में कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद और उद्यमी भी शामिल होंगे।
इस यात्रा से सुखाड़िया विश्वविद्यालय और अमेरिका के विविध विश्वविद्यालयों के मध्य संवाद का एक सेतु तैयार होगा। जिससे निश्चित रूप से यह कार्य विविध अकादमिक, शोध नवाचारों को प्रेरित करेगा और लोगों को सुखाड़िया विश्वविद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ पी एस राजपूत ने बताया कि इस शिष्टमंडल को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों शिक्षाविदों और गणमान्य लोगों एवं छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा जिससे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी और एमओयू साइन किया जाएगा और यह यात्रा वर्त निश्चित ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों छात्रों और विश्वविद्यालय से जुड़ने वाले व्यक्तियों के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा।
फ्रैंक इस्लाम एवं उनके शिष्टमंडल द्वारा शीघ्र ही उनके आने की दिनांक घोषित कर दी जाएगी उसके साथ ही विश्वविद्यालय अपने कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा की घोषणा करेगा