×

MLSU फार्मेसी विभाग को एनआईआरएफ रैंकिग में प्रदेश में 3 और देश में 67 वीं रैंक

प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग एक प्रतिष्ठित रैंकिंग

 

फार्मेसी विभाग ने टॉप 100 विश्वविद्यालयों में 67 वां स्थान प्राप्त

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने एनआईआरएफ रैंकिंग में प्रदेश में तीसरा स्थान एवं ऑल इंडिया रैंकिंग में 67 रेंक प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया है।
 

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग एक प्रतिष्ठित रैंकिंग है जो कि विश्वविद्यालयों के फार्मेसी विभाग का मूल्यांकन करती है और उसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेडिंग दी जाती है।

इसके तहत फार्मेसी विभाग ने टॉप 100 विश्वविद्यालयों में 67 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार राजस्थान की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहा है। प्रदेश में बिट्स पिलानी पहले और वनस्थली विद्यापीठ दूसरे स्थान पर रहे है। कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व का विषय है और यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नयन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी