MLSU: अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

उच्चतम न्यायालय के आदेशनुसार एवम राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जानी है।
 
MLSU: अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
इसी क्रम में सेमेस्टर पेटर्न में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसमें करीब 45 समेस्टर-पाठ्यक्रम शामिल है। 

उदयपुर 22 सितंबर 2020। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के तहत अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फोन भरने के लिए वेबसाइट पर पोर्टल खोल दिया गया है। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशनुसार एवम राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जानी है। वार्षिक पेटर्न  की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरु हो चुकी है। इसी क्रम में सेमेस्टर पेटर्न में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसमें करीब 45 समेस्टर-पाठ्यक्रम शामिल है। 

परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमावत के अनुसार अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं  समाप्त होने के तत्काल बाद सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु करने की तैयारी की जाएगी।