×

MLSU: अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक बार और परीक्षा का मौका देने पर विचार

 इस पर विशेषज्ञों की समिति बना कर राय ली जाएगी तथा प्रस्ताव बना कर उसको एकेडमिक कौंसिल के समक्ष रखा जाएगा
 
कुलपति की मंशा है कि किसी भी कारण से यदि कोई विद्यार्थी पूरक रहता है और पूरक ने भी अनुत्तीर्ण हो जाता है ऐसे विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि उनका साल खराब ना हो।

उदयपुर 21 सितंबर 2020। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अब अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक और मौका देने के लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित करने का विचार बना रहा है, जिसके तहत उनको परीक्षा देने का एक और अवसर मिल सके। 

कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने विद्यार्थियों के हित में इस योजना पर विचार किया है। इस पर विशेषज्ञों की समिति बना कर राय ली जाएगी तथा प्रस्ताव बना कर उसको एकेडमिक कौंसिल के समक्ष रखा जाएगा। इस योजना में उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जो मुख्य परीक्षा एवं पूरक परीक्षा के बावजूद अनुत्तीर्ण हो जाते हैं उन्हें एक और विशेष अवसर दिया जाएगा जिसमें परीक्षा देकर वह एक बार फिर भाग्य आजमा सकेगा। 

कुलपति की मंशा है कि किसी भी कारण से यदि कोई विद्यार्थी पूरक रहता है और पूरक ने भी अनुत्तीर्ण हो जाता है ऐसे विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि उनका साल खराब ना हो।