{"vars":{"id": "74416:2859"}}

MLSU कुलगुरु प्रो सुनीता मिश्रा की छुट्टी 30 दिन और बढ़ाई 

कुलगुरु का अवकाश अब 60 दिन का हो गया है

 

उदयपुर 25 अक्टूबर 2025।  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा की छुट्टी को 30 दिन और बढ़ा दिया गया है। 23 सितंबर से अवकाश पर चल रहीं कुलगुरु की छुट्टी, जो 22 अक्टूबर को समाप्त होनी थी, अब 21 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इस तरह कुलगुरु का अवकाश अब 60 दिन का हो गया है।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के निर्देश पर राजभवन ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए। अवकाश अवधि के दौरान कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा विवादों में तब आई थीं जब उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को “कुशल प्रशासक” बताया था। इस बयान के बाद छात्रों और विभिन्न संगठनों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

विवाद बढ़ने के बाद राज्यपाल ने उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की, जो वर्तमान में मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, छुट्टी की अवधि बढ़ाने के पीछे कुलगुरु पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है, ताकि उन्हें औपचारिक रूप से पद से हटाने या बर्खास्त करने की प्रक्रिया से बचा जा सके।