MLSU- कुलपति ने किया स्थापना शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में नवीनीकरण और तकनीकी उन्नयन का कार्य प्रगति पर है
Nov 10, 2020, 00:55 IST
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में नवीनीकरण और तकनीकी उन्नयन का कार्य प्रगति पर है, इसी के तहत सोमवार को स्थापना शाखा के नवीन परिसर का कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
विश्वविद्यालय के अभियंता राकेश जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना शाखा का भवन एवं संसाधन बहुत पुराने हो गए थे। इसके नवीनीकरण और उन्नयन का कार्य पिछले एक वर्ष से चल रहा था जिसका सोमवार को कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया। इसके तहत नया भवन, नया फर्नीचर एवं पेशेवर ढंग से बैठने एवं कामकाज की व्यवस्था की गई है। भवन के वातानुकूलित करने का काम भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
स्थापना शाखा के प्रभारी माधव लाल सेन एवं डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर ने कुलपति प्रो सिंह को उक्त शाखा के नवीनीकरण की विस्तार से जानकारी दी।