MLSU माइक्रोसॉफ्ट एवम् एसईपी के संयुक्त तत्वावधान में होगी सात दिवसीय कार्यशाला
माइक्रसॉफ्ट के साथ मिलकर सुखाड़िया विश्वविद्यालय आयोजित करवाएगा एफडीपी-कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह
यह कार्यशाला पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी एवम् देश के सभी संस्थान के प्रतिनिधि इसमें भाग ले सकेंगे
उदयपुर 27 जनवरी 2022 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय फरवरी में देश के सभी शिक्षण संस्थाओं के लिए एफडीपी (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) का आयोजन करवाने जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने बताया कि 21 फरवरी 2022 से यह कार्यशाला आयोजित होगी। यह कार्यशाला सुखाड़िया विश्वविद्यालय, माइक्रोसॉफ्ट एवम् एसईपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी। इस कार्यशाला का मुख्य विषय इंडस्ट्री 4.0 एवम् आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रहेगा।
प्रो सिंह ने यह भी जानकारी दी कि यह कार्यशाला पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी एवम् देश के सभी संस्थान के प्रतिनिधि इसमें भाग ले सकेंगे।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को इंडस्ट्री 4.0 एवम् आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हुए नए शोध एवम् वर्तमान स्थिति से अवगत करवाना है जिससे कि उन संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी इसकी जानकारी मिल सके। कार्यशाला के कन्वेनर प्रो नीरज शर्मा एवम् ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ सचिन गुप्ता होंगे।