न्यू मेथड्स एंड अप्रोचएस ऑफ हिस्टोरिकल राइटिंग पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में देश भर से 100 से अधिक विद्यार्थी एवं शोधार्थी हिस्सा लेंगे जिसमें देश के प्रमुख इतिहासकार विद्वान अपना व्याख्यान देंगे
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ,उदयपुर द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला" न्यू मेथड्स एंड अप्रोचएस ऑफ हिस्टोरिकल राइटिंग" पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ़ेसर प्रतिभा ने बताया की उद्घाटन सत्र 7/1/22 को दोपहर 12:00 बजे से होगा उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमेरिका सिंह,माननीय कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय,उदयपुर ,विशेष अतिथि सी.पी. जोशी ,सांसद,चित्तौड़गढ़ ,राजस्थान, मुख्य वक्ता प्रोफेसर हेरम्भ चतुर्वेदी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,प्रयागराज, प्रोफेसर सी.आर. सुथार, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय,उदयपुर होंगे।
यह कार्यशाला 7/1/2022 से 13/1/ 2022 तक ऑनलाइन मोड पर होगी। कार्यशाला में देश भर से 100 से अधिक विद्यार्थी एवं शोधार्थी हिस्सा लेंगे जिसमें देश के प्रमुख इतिहासकार विद्वान अपना व्याख्यान देंगे l इस कार्यशाला का आयोजन प्रोफेसर दिग्विजय भटनागर एवं डॉ मनीष श्रीमाली (इतिहास विभाग)द्वारा रूसा प्रोजेक्ट के अंतर्गत करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला देश के कई प्रसिद्ध विद्वान अपना व्याख्यान देंगे जिनमें आर्कियोलोजी सर्वे ऑफ इंडिया से प्रोफेसर आलोक त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन प्रोफेसर ईश्वर शरण विश्वकर्मा, दिल्ली से अरविंद सिन्हा एवं जे. एन. सिन्हा, पुणे से गोपाल जोगे, जयपुर से प्रोफेसर विभा उपाध्याय, संगीता शर्मा आदि प्रमुख है। यह कार्यशाला इतिहास के नए दृष्टिकोण एवं उसके इतिहास लेखन से शोधार्थियों को परिचय कराने के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।