{"vars":{"id": "74416:2859"}}

GITS और टाटा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स, अहमदाबाद के बीच करार

तकनीकी प्रशिक्षण और उद्योग-उन्मुख कौशल विकास के लिए हुआ करार

 

उदयपुर 19 जून 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर ने आज तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की। संस्था ने टाटा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स, अहमदाबाद के साथ एक स्मरणीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग गिट्स के छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने और उन्हें इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स से सुसज्जित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

संस्थान के निदेशक डॉ एस एम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि टाटा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित एक प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्था है, जिसकी स्थापना मार्च 2020 में की गई थी। यह संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा टाटा ग्रुप  की साझेदारी से विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के ज़रिए एक इंडस्ट्री रेडी वर्कफोर्स तैयार करने के साथ-साथ विद्यार्थियों में इनोवेशन, लीडरशिप और टेक्निकल एक्सीलेंस की भावना भी विकसित करता है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ अरविन्द सिंह पेमावत के अनुसार इस करार के तहत विद्यार्थियों को इंडस्ट्री 4.0, एआइ/एमएल, आई वो टी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिन्यूएबल एनर्जी जैसे भविष्य के कौशलों पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। साथ ही फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स का संचालन और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स, हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग तथा इंटरनशिप एवं प्लेसमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जांगीड़ ने इस साझेदारी को संस्था के लिए "फ्यूचर-रेडी एजुकेशन" की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि "हम चाहते हैं कि हमारे छात्र केवल डिग्री धारक न बनें, बल्कि वे तकनीकी दृष्टि से दक्ष, इंडस्ट्री में योगदान देने वाले, और अपने क्षेत्र में अग्रणी बनें।"