राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 का विश्वविद्यालय स्तर का आयोजन MLSU की मेज़बानी में सम्पन्न

कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के कुल 12 टीमों ने भाग लिया

 
mlsu

राज्य स्तर से चुने जाने वाले प्रतिभागियों को देश की संसद नई दिल्ली में युवा पर्यावरण संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय युवा पर्यावरण संसद 2022 का विश्वविद्यालय स्तर का आयोजन संपन्न हुआ| इस कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह रहे| प्रोफेसर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया की पर्यावरण के कानूनों में जो भी बदलाव लाने हैं उन उनके प्रति युवाओं को अपनी आवाज मुखर करनी होगी जिससे आने वाले भविष्य में पर्यावरण जनित समस्याएं कम से कम हो|

कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वी विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर बी आर बामनीया ने की और उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी प्रतियोगियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की सलाह दी तथा इस मंच का प्रयोग कर पर्यावरण की समस्याओं को उचित स्तर तक ले जाने की बात कही| कार्यक्रम के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी एवं प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की|

कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिनमें चित्तौड़गढ़ से आरएनटी महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय बेगू और उदयपुर के ऐश्वर्या महाविद्यालय, गुरु नानक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिएन महिला महाविद्यालय, विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट, जेआर कॉलेज, राजकीय मीरा महिला महाविद्यालय, विज्ञान महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय एवं सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के करीब 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया|

इस प्रतियोगिता से कुल 8 छात्र छात्राओं को को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना जाएगा राज्य स्तर की प्रतियोगिता 23 जनवरी को प्रस्तावित है राज्य स्तर से चुने जाने वाले प्रतिभागियों को देश की संसद नई दिल्ली में युवा पर्यावरण संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा|