×

गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा हेल्थ इकोनॉमिक्स एंड आउटकम रिसर्च पर राष्ट्रीय वेबिनार

इस वेबिनार में देश के 100  से अधिक शैक्षणिक व इंस्डस्ट्री संस्थानों के शिक्षक गणों, विद्यार्थियों व प्रोफेशनल्स सहित 470 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया
 

वित्तीय संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए सर्व जन स्वास्थय सुरक्षा का उद्देश्य प्राप्त करने के लिए सरकारों और हेल्थ केयर प्रदाता संस्थानो के लिए  फार्मास्यूटिकल कम्पनियाँ व कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च संस्थान एक विशिष्ट प्रकार के अधययन और शोध करते है। इसे हेल्थ इकोनॉमिक्स एवं आउटकम रिसर्च कहते है। विद्यार्थियों के लिए फार्मेसी की इस विधा में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में अथाह संभावनाएं व्याप्त है। इसी महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानकारी बढ़ने के लिए गीतांजलि यूनिवर्सिटी के गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी ने अमेरिका की अंतराष्ट्रीय सोसाइटी इस्पोर द्वारा अनुमोदित गीतांजलि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट चैप्टर के सयुंक्त तत्वाधान में एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया।  

वेबिनार में फार्मा कंपनी एवेरसाना के एशिया पेसिफ़िक क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर डॉ महेंद्र रॉय व  क्लीनिकल रिसर्च की अग्रणी कंपनी आई क्यू वी आई ए की ऋचा गोयल ने  हेल्थ इकोनॉमिक्स एंड आउटकम  रिसर्च एवं रियल वर्ल्ड एविडेंस पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए। डॉ रॉय ने हेल्थ इकोनॉमिक्स एंड आउटकम  रिसर्च की विभिन्न विधाओं की व्यापक चर्चा की। ऋचा गोयल ने विद्यार्थियो को फार्मास्यूटिकल सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल को निखारने के लिए प्रयास करने पर ज़ोर दिया।  

संस्था के प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ ने वेबिनार के वक्ताओं का स्वागत किया एवं गीतांजलि यूनिवर्सिटी के इस्पोर स्टूडेंट चैप्टर के बारे में विस्तार से बताया। इस वेबिनार में देश के 100  से अधिक शैक्षणिक व इंस्डस्ट्री संस्थानों के शिक्षक गणों, विद्यार्थियों व प्रोफेशनल्स सहित 470 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ माधव, डॉ घनश्याम, डॉ नरेंद्र ,डॉ उज्जवल ने किया।  

यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से रजिस्ट्रार श्री भूपेंद्र मांदलिया व कुलपति डॉ. एफ एस मेहता ने इस वेबिनार के सफल आयोजन के लिए संस्था के प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।