NEET-UG प्रवेश परीक्षा 4 मई को
उदयपुर में 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा
Apr 28, 2025, 18:40 IST
उदयपुर 28 अप्रैल 2025। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वावधान में नीट युजी- 2025 परीक्षा आगामी 4 मई को देश भर में आयोजित होगी।
परीक्षा के तहत उदयपुर जिले में 27 केद्र बनाए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उदयपुर जिले में नीट युजी परीक्षा सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।