एनएमएम स्कॉलरशिप आवेदन 30 जनवरी तक
5471 स्टूडेंट्स का कोटा हैं राजस्थान का
कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12000 रुपए प्रतिवर्ष की दर से राशि मिलती हैं
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी को बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया है। आरएससीईआरटी कि निदेशक प्रियंका जोधावत ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों में शहरी विद्यालय बंद रहे, इसलिए छात्रों के हितों को देखते हुए आवेदनों की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया हैं।
स्थानीय परिषद के विशेषाधिकारी कमलेंद्र सिंह राणावात ने बताया कि एनएमएमएस परीक्षा के आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, अभी तक 58, 723 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
ग्राम विकास विभाग ने आर्थिक रुप से कमज़ोर एवं प्रतिभाशाली छात्रों का ड्रॉप आउट रोकने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12000 रुपए प्रतिवर्ष की दर से राशि मिलती हैं। राजस्थान का कोटा 5471 स्टूडेंट्स का हैं। इस छात्रवृत्तिको हासिल करने के लिए नौंवीं कक्षा के बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता हैं।