ऑनलाइन शिक्षा का जायज़ा लेने के लिए फील्ड में उतरेगें अधिकारी
ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों ने क्या सीखा और उन्हें किस तरह फायदा मिला
अधिकारियों को निरीक्षण के फोटो और विडियो कराने होगें विभाग को उपलब्ध
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई से लेकर अन्य योजनाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही है। कई जिलों में बच्चें ऑनलाइन शिक्षा का फायदा नहीं ले पा रहे है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से फैसला लिया गया है कि ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों ने क्या सीखा और उन्हें किस तरह फायदा मिला । वहीं विभाग की ओर से बच्चों की शिक्षा में किस तरह की कमजोरी रही है इसकी जांच अब शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी। उदयपुर में प्रियंका जोधावत राजकीय और निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगी।
इसके बाद सभी जिलों की रिपोर्ट पर 14 दिसम्बर को मंथन होगा। वहीं ऑनलाइन शिक्षा के साथ निरीक्षण दल की ओर से डाइट की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सभी प्रभारी अधिकारियों को हर जिले में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। प्रभारी अधिकारियों को निरीक्षण के फोटो और विडियो भी विभाग को उपलब्ध कराने होगें। जिससे सभी जिलों की रैकिंग को भी क्रॉस चैक किया जा सके।