×

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से करने होंगे ऑनलाइन आवेदन

 

आयुर्वेद औषधालय दरौली की चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्पिता जांगिड़ ने बताया कि इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए समस्त विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। वहीं विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे, जिनके माता-पिता पिछले छह माह या उससे अधिक समय से निरंतर चूना पत्थर, अभ्रक खान, आयरन और मैगनीज एवं क्रोम और खदान में सेवारत है या ऐसे बीड़ी श्रमिक जिनके पारिवारिक आय 10000 रूपए से अधिक नहीं है तथा राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत है, वे इस सुविधा का प्राप्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए उन्हें अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या जो कि आधार से लिंक हो पिछले वर्ष की अंक तालिका तथा श्रमिक पहचान पत्र साथ में देना होगा।

यदि आवेदन भरने में किसी विद्यार्थी को कोई समस्या आती है तो वह कल्याण आयुक्त (केंद्रीय) (अजमेर) फोन नंबर 0145-2425119, 2425092 द्वारा और व्यक्तिक्ष आयुर्वेदिक चिकित्साल दरौली उदयपुर से संपर्क कर सकते हैं।