×

कोटा में मुस्लिम हॉस्टल फैसिलिटी के लिए ऑनलाइन फॉर्म-मुहिम

हॉस्टल के साथ जानकारी भी मुहैया करवाई जाती है छात्रों के लिए
 

कोचिंग नगरी से मशहूर राजस्थान के कोटा शहर में मुस्लिम स्टूडेंट्स की मदद के लिए मुहिम हेल्प डेस्क & हॉस्टल मुहिम (गर्ल्स-बॉयज) लगातार तीसरे साल ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रह रहा है। 

इस मुहीम के अंतर्गत हेल्प डेस्क में कोटा शहर की सभी बड़ी कोचिंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी विशेषकर किस कोर्स के लिए बैच कब शुरू होंगे, उस कोर्स की उचित फीस कितनी है जैसी इत्यादि जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। 

इसके साथ मुस्लिम हॉस्टल में Medical (NEET) & Engineering (IIT) की तैयारी करने वाले समाज के छात्र छात्राओं के लिए न्यूनतम लागत खर्च में सभी सुविधाओ सहित हॉस्टल उपलब्ध रहेगा। हॉस्टल में रहना,खाना, चाय, सुबह का नाश्ता, लाउंड्री, नमाज़, रोज़े, सेहरी, इफ्तार का माकूल इंतजाम मुहैय्या करवाएं जायेगे।  

हॉस्टल का पता 

हाॅस्टल मुहिम बॉयज :- 422, न्यू राजीव गांधी नगर, झालावाड़ रोड, कोटा

मुहिम गर्ल्स हॉस्टल :-  5B-15, विज्ञान नगर थाने के सामने, विज्ञान नगर, कोटा 

हाॅस्टल फैसिलिटी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे https://forms.gle/Sd3icsfAzSRZVbBQ9, मुहिम हेतु उपलब्ध मोबाइल न. 9672580786, 9828767070, 9672180786, 9783981928, 9982003945, 9214920912 के अतिरिक्त  मुहिम की वेबसाइट muhim.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।