×

RBSE-उदयपुर के छात्र पार्थ चित्तौड़ा ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए

मैथ्स और संस्कृत में 100 में से 100 अंक मिले

 

उदयपुर 31 मई 2024। वरदान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-14 के छात्र पार्थ चित्तौड़ा ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मैथ्स और संस्कृत में 100 में से 100 अंक मिले हैं। 

पार्थ ने बताया कि उनके पिता सुधीर चित्तौड़ा प्राईवेट कम्पनी में इंजीनियर है। इसके अलावा फैमिली में माता विनीता चित्तौड़ा और बड़ी बहन कोमल चित्तौड़ा है। उन्होंने बताया- रोज 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई की। माइंड फ्रेश रखने के लिए थोड़ा बहुत सोशल मीडिया का भी यूज करते थे। वे ज्यादातर दिन में ही स्कूल से आकर पढ़ाई करते थे। देर रात में पढ़ाई नहीं करते थे। रात को प्रोपर नींद लेते थे।

उनका सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। उन्होंने भावी स्टूडेंट को मैसेज देते हुए कहा कि रेस्ट के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। लगातार पढ़ाई नहीं करनी चाहिए लेकिन पढ़ाई में नियमितता जरूरी है।