×

10 जनवरी से होने वाली पटवारी परीक्षा स्थगित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है

 

यह परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी, और 24 जनवरी 2021 को दो शिफ्टों (सुबह और दोपहर) में आयोजित की जा रही थी

पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 जो कि 10 जनवरी से शुरु होने जा रही थी वो अब स्थगित कर दी गई है। नई तिथी की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दे कि यह परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी, और 24 जनवरी 2021 को दो शिफ्टों (सुबह और दोपहर) में एग्जाम आयोजित होना था लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पटवारी भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 4421 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

RSMSSB नोटिस जारी करके कहा है कि बोर्ड की बैठक दिनांक 29 दिसंबर 2020 में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। नई सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in नियमित रुप से चेक करते रहे।