×

पीएचडी प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर को, 30 सितंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म 

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर तक बढ़ाई

 

प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर को तीन केंद्रों  उदयपुर, जयपुर और जोधपुर

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की 2021 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित होगी। इसके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि कोरोना काल के कारण कई विद्यार्थियों के फॉर्म नहीं भर पाने की वजह से फॉर्म भरने यह तिथि आगे बढ़ाई जा रही है। ऐसे विद्यार्थी अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर को तीन केंद्रों  उदयपुर, जयपुर और जोधपुर होगी। पिछले वर्ष दो ही केंद्र थे इस बार जोधपुर केंद्र बढ़ाकर कुल 3 केंद्र बनाए गए हैं ताकि उस क्षेत्र के लोगों को यात्रा करके उदयपुर में आना पड़े। इसके साथ ही हाल ही में संपन्न हुए पीएचडी कोर्स वर्क की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित हो चुकी है इसकी सैद्धांतिक परीक्षा 14 नवंबर को आयोजित होगी।