×

नीलम सोमानी को विद्या वाचस्पति की उपाधि  

 

भूपाल नोबल्स संस्थान के फार्मेसी संकाय में नीलम सोमानी को उनके शोध विषय "डेवलपमेंट , कैरक्टराइजेशन एंड ऑप्टिमाइजेशन ऑफ पालीमेरिक माइक्रोस्पीयर्स ऑफ पुअरली वॉटर सॉल्युबल ड्रग्स" पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।

यह शोध विषय मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की दवाइयां ग्लिपिजाइड एवं निफेडीपीन पर आधारित है। नीलम सोमानी ने अपना शोध कार्य डॉ मीनाक्षी भरकतिया, सहआचार्य, फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी, उदयपुर के निर्देशन में पूरा किया। इनका शोध कार्य विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र में प्रकाशित किया गया है।