गीतांजली यूनिवर्सिटी में फिज़योलोजी एवं बायोकेमेस्ट्री प्रेक्टिकल पुस्तकों का हुआ विमोचन
दोनों ही पुस्तकें विद्यार्थीयों के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
डॉ. मनजिंदर कौर द्वारा लिखित प्रेक्टिकल एण्ड एप्लाइड फिज़योलोजी वर्कबुक एवं डॉ. आशीष शर्मा द्वारा लिखित कॉम्पीटेंसी बेस्ड प्रेक्टिकल एंड क्लिनिकल बायोकेमेस्ट्री प्रेक्टिकल पुस्तकों का विमोचन
गीतांजली यूनिवर्सिटी के फिज़योलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनजिंदर कौर द्वारा लिखित प्रेक्टिकल एण्ड एप्लाइड फिज़योलोजी वर्कबुक एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष शर्मा द्वारा लिखित कॉम्पीटेंसी बेस्ड प्रेक्टिकल एंड क्लिनिकल बायोकेमेस्ट्री प्रेक्टिकल पुस्तकों का विमोचन गीतांजली यूनिवर्सिटी के डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. एफ.एस मेहता, रजिस्ट्रार भूपेन्द्र मंडलिया, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्य चिकित्सकों व विभागाध्यक्षकों के समक्ष किया गया।
डॉ. मनजिंदर ने बतया कि वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एवं नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा प्रस्तावित नये पाठ्यक्रमों के अनुरूप् उनकी पुस्तक का यह तीसरा संस्करण है और उनके इस प्रयास की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा एवं सराहना की जा रही है।
डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि उनकी पुस्तक का द्वितीय संस्करण है जिसमें नेशनल मेडिकल काउंसिल के नवीन मापदण्डो व संशोधना को समायोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही पुस्तकें विद्यार्थीयों के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।