×

सुविवि :  ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

प्रोफेसर माथुर ने बताया कि इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से जोड़ना है जिससे कि यह विद्यार्थी स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनकर विश्वविद्यालय का एवं समाज का नाम रोशन कर सकेंl
 

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गयाl

छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक क्लस्टर हेड गजेंद्र सिंह राठौर एवं एचआर मैनेजर मिस अनुपमा शर्मा द्वारा लिए गएl साक्षात्कार से पहले एयू स्मॉल बैंक फाइनेंस के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए पूर्व प्लेसमेंट वार्ता का आयोजन भी किया गयाl

ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट सैल की समन्वयक प्रो. मीरा माथुर ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन एक समूह चर्चा के साथ हुआ जिसमें विद्यार्थियों को आज के परिदृश्य को देखते हुए कुछ आधुनिक शीर्षक दिए गए जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे, जिससे कि उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स को परखा गया एवं उन्नत बारीकियों को बताया गयाl

प्रोफेसर माथुर ने बताया कि इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से जोड़ना है जिससे कि यह विद्यार्थी स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनकर विश्वविद्यालय का एवं समाज का नाम रोशन कर सकें l ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट सेल के उप समन्वयक डॉ सचिन गुप्ता ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव पूर्णतया ऑफलाइन आयोजित की गई जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l