×

MLSU - पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग के 14 विद्यार्थियों का प्लेसमेन्ट

2.75 लाख से 3.25 लाख तक के पैकेज विद्यार्थियों का प्लेसमेंट करवाया गया

 
फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट रिलायंस रिटेल में करवाया गया l 

दयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फिनिशिंग स्कूल एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट रिलायंस रिटेल में करवाया गया l 

पाठ्यकर्म निदेशक एवं सेल के समन्वयक प्रो. अनिल कोठरी ने बताया की महामारी का अत्यधिक प्रभाव पर्यटन एवं होटल इंड्रस्ट्री पर देखा गया है । विद्यार्थियों में भी करियर की सम्भावनाओ को लेकर चिंता है। ऐसे में  विभाग विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। 

इसी क्रम में गत दिनों  हिल्टॉन होटल जयपुर, फेयरमोंट होटल जयपुर एवं रमाडा होटल उदयपुर में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट व ट्रेनिंग करवाई गयी । विद्यार्थियों को होटल प्रबंधन के पाठ्यक्रम में फ़ूड प्रोसेसिंग , पैकेजिंग एवं रेस्ट्रोरेंट प्रबंधन , हाउस कीपिंग , फ्रंट ऑफिस, आदि विषयों का ज्ञान हो जाता है।  इसी ज्ञान को चयनित विद्यार्थियों ने अवसर में बदल स्वयं के लिए रोजगार का रास्ता तय किया। 

रिलायंस रिटेल में प्लेसमेंट हेतु एक सप्ताह से चली आ रही चयन प्रक्रिया में कंपनी ने विभाग के 14 विद्यार्थियों का चयन किया जिसमें 2.75 लाख से 3.25 लाख तक के पैकेज विद्यार्थियों का प्लेसमेंट करवाया गया । 

विभाग के टीचिंग कंसलटेंट चिराग दवे ने इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को संचालित किया और बताया कि पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग के 40 विद्यार्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 14 विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है। जिसमे आनंद सिंह राठौर, अनिमेष सिंह गहलोत, भवानी सिंह चौहान, हिम्मत सिंह सोलंकी, कुशाल व्यास, मदाणी अशरफी, मनीष सिंह, प्रनल सिंह, राजदीप सिंह, संजय नाथ चौहान, सौरभ मनोहरका, वरुण पारीख, योगेंद्र सिंह हाड़ा, रोहित तिलकर का चयन हुआ है I