PM-Shri व राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विधयार्थियों का तुलनात्मक आकलन
स्टूडेंट असेसमेंट के लिए PM SHRI व अन्य सरकारी स्कूलों की कक्षा 3, 6, 9 व 11 के 10-10 विद्यार्थियों का चयन यादृच्छिक न्यादर्श (Random Sampling) चयन विधि से किया जाएगा। यह चयन परीक्षा के दिवस ही किया जायेगा।
उदयपुर, मार्च 1: राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर द्वारा राज्य के 33 ज़िलों के PM SHRI विद्यालयों के विद्यार्थियों के शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक स्तर का तुलनात्मक अध्ययन निकटवर्ती अन्य सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों से करने हेतु मार्च 03, 2025 को चयनित 1278 विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
इस परीक्षा में प्रदेश से लगभग 53 हजार विद्यार्थियों को इस आकलन में शामिल किया जाएगा। PM SHRI विद्यालयों में शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक स्तर में आए बदलाव के आकलन के लिए यह अध्ययन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश की सभी 639 PM SHRI विद्यालयों व उसके निकटस्थ 639 अन्य सरकारी विद्यालयों योग 1278 विद्यालयों का चयन किया गया है।
विद्यार्थियों के निष्पक्ष आकलन के लिए शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों से 4874 छात्राध्यापकों को फिल्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में नियुक्त किया गया है | सम्बंधित विद्यालयों के शिक्षकों को परीक्षा से अलग रखा जाएगा। राज्य के 33 जिलों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट के निर्देशन में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में चार-चार प्रशिक्षितफील्ड इन्वेस्टिगेटर को नियुक्त किया गया है।
स्टूडेंट असेसमेंट के लिए PM SHRI व अन्य सरकारी स्कूलों की कक्षा 3, 6, 9 व 11 के 10-10 विद्यार्थियों का चयन यादृच्छिक न्यादर्श (Random Sampling) चयन विधि से किया जाएगा। यह चयन परीक्षा के दिवस ही किया जायेगा। इस आकलन का उद्देश्य है:
- PM SHRI व राजकीय विद्यालयों का शैक्षिक एवं सह शैक्षिक उपलब्धि का तुलनात्मक अध्ययन
- PM SHRI व राजकीय विद्यालयों के मानवीय एवं भौतिक संसाधनों का तुलनात्मक अध्ययन
- आकलन के आधार पर अन्य विद्यालयों के लिए सुझाव प्रस्तुत करना