पीएम श्री स्कूल JNV मावली में प्रेरणा उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन
चयनित छात्रों को 5 दिवसीय अध्ययन एवं भ्रमण के लिए विद्यालय द्वारा मार्गरक्षी के साथ रवाना किया जाएगा
उदयपुर, 10 जनवरी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिले के केन्द्रीय विद्यालय, सीबीएसई विद्यालय, राजकीय विद्यालय तथा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों सहित 64 विद्यालयों के कुल 272 विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, हिन्दी व अंग्रेजी निबंध एवं हिन्दी व अंग्रेजी कविता लेखन आदि प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ चयनित विद्यार्थियों के रूप में 15 छात्र-15 छात्राओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।
साक्षात्कार कमेटी के चेयरमैन व प्राचार्य जनवि मावली डॉ. महबूब अली की उपस्थिति में कमेटी सदस्य शिक्षाविद् जय कंवर आशियां, पूनम कंवर राठौड, देवेन्द्र कुमार, सचिन कुमारी, प्रमोद कुमार राजेन्द्र सिंह दलावत, विलियम डीसूजा, मोहन लाल जांगिड़ ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। चयनित छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कूली शिक्षा विद्यालय वडनगर जिला मेहसाना में 5 दिवसीय अध्ययन एवं भ्रमण के लिए विद्यालय द्वारा मार्गरक्षी के साथ रवाना किया जाएगा।