10 नवंबर तक प्राइवेट परीक्षार्थी कर सकेंगे आवेदन
बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म में रही त्रुटियां सुधारने के लिए भी मौका दिया है
Oct 25, 2023, 13:33 IST
उदयपुर, 25 अक्टूबर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं में जो प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल होना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए असाधारण शुल्क के साथ माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए प्राइवेट विद्यार्थी के आवेदन पत्र भरने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।
बोर्ड ने रेगुलर विद्यार्थी के परीक्षा आवेदन पत्र भरा लिए हैं । इनके परीक्षा फॉर्म भी बोर्ड पहुंच चुके हैं। अब इन परीक्षा फॉर्म की जांच का काम शुरू होगा। बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म में रही त्रुटियां सुधारने के लिए भी मौका दिया है।