निजी स्कूल संचालको ने RTE में दाखिला न देने का किया निर्णय
RTE पुनर्भरण की यूनिट कोस्ट में कई वर्षों से वृद्धि की मांग
उदयपुर 11 मार्च 2025 । राजस्थान में निजी विद्यालय के संचालकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नए सत्र से स्कूलों मे आर टी ई मे दाखिला नही देने का निर्णय लिया गया।
विद्यालय संचालको ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान निजी स्कूल संचालक जितेश श्रीमाली, डॉ. दिलीप सिंह यादव, डॉ. उपेंद्र रावल, सीपी रावल, गिरीश जोशी, अनुभव गौड़, कुशल रावल, कपिल शर्मा सहित कई निजी स्कूल प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
साथ ही उन्होंने सरकार से RTE के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों को पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं (PP3, PP4, PP5) का भुगतान करने की मांग सहित RTE पुनर्भरण की यूनिट कोस्ट में कई वर्षों से वृद्धि की मांग की गई।
मांगों पर विचार न करने तक नवीन सत्र RTE (Right to Education) के तहत प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो विद्यालय संचालन को स्थगित कर दिया जाएगा और विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा।