×

लेखांकन में कौशल विकास समय की मांग: प्रो मंजू बाघमार, राज्य मंत्री

विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए सभी संसाधन व पैमाने विद्यमान: प्रो सुनीता मिश्रा

 

उदयपुर, 10 जनवरी। विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा काउंसिल तथा आइक्यूएसी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय प्रैक्टिकल फाइनेंशियल अकाउंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री प्रोफेसर मंजू बाघमार द्वारा महाविद्यालय के वाणिज्य सभागार में किया गया।

कार्यशाला के उद्घाटन के साथ-साथ महाविद्यालय ही प्रोफेसर मंजू बाघमार के राज्य मंत्री बनने पर कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा एवं अधिष्ठाता प्रो मुकेश माथुर द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रो मंजू बाघमार ने कहा कि इस तरीके के कौशलपरक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगे। नवीन शिक्षा नीति 2020 सरकार द्वारा लागू कर दी गई है, अतः अब इसकी कमियों पर चर्चा करने के बजाय इसके क्रियान्वयन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। विभाग द्वारा की गई इस पहल से न केवल शिक्षकों को बल्कि विद्यार्थियों को भी उनके करियर में सहायता मिलेगी।

प्रो शूरवीर सिंह भाणावत ने कहा कि आज के दौर में यदि वाणिज्य विद्यार्थी को केवल सैद्धांतिक ज्ञान दिया जाए तो वह रोजगार परक नहीं होगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा बीकॉम के सिलेबस में हर सेमेस्टर में एक प्रैक्टिकल पेपर डाला गया है जो संभवत देश में पहली बार है । इन प्रैक्टिकल पेपर्स को छात्रों को कैसे पढ़ाया जाए, आंतरिक मूल्यांकन एवं मुख्य परीक्षा कैसे करवाई जाए, इसके बारे में सभी संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति सुनीता मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों की कोई भी सुझाव व समस्याओं का त्वरित रूप से संज्ञान में लिया जाएगा। इसी के साथ विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए सभी संसाधन व पैमाने विद्यमान है।

समारोह में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा, प्रो एस एस सारंगदेवोत, कुलपति जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय, उदयपुर, प्रो डी एस चुंडावत, उपाध्यक्ष राजस्थान स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल, जयपुर, प्रो जय भारत सिंह जॉइंट डायरेक्टर राजस्थान स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल, जयपुर आदि मंच पर उपस्थित थे।