MLSU-प्रो.मदन सिंह राठौड़ चेयरपर्सन नियुक्त
प्रो.राठौड़ प्रदेश के पांच से अधिक विश्वविद्यालियों में सिंडिकेट,प्रबंध मंडल और चयन समिति के सदस्य रह चुके है।
Updated: Aug 4, 2023, 14:44 IST
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार दृश्य कला विभाग के प्रो.मदन सिंह राठौड़ को मानविकी संकायाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
राठौड़ वर्तमान में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के शासी पृष्ट के सदस्य है और पूर्व में राजस्थान ललित कला अकादमी और राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के शासी परिषद के सदस्य रह चुके है।
प्रो.राठौड़ प्रदेश के पांच से अधिक विश्वविद्यालियों में सिंडिकेट,प्रबंध मंडल और चयन समिति के सदस्य रह चुके है।