×

प्रो साधना एवम प्रो चौधरी बॉम सदस्य मनोनीत

 
दोनों का चयन एक वर्ष या साठ वर्ष पूरा होने तक के लिए प्रबंध मंडल सदस्य के रूप में किया गया है।

उदयपुर 27 अगस्त 2020 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने गुरुवार को भूगोल विभाग की प्रो साधना कोठारी एवम फार्मेसी विभाग के प्रो पीके चौधुरी को विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल का सदस्य मनोनीत किया। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि दोनों का चयन एक वर्ष या साठ वर्ष पूरा होने तक के लिए प्रबंध मंडल सदस्य के रूप में किया गया है।

प्रो साधना सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवम शिक्षा संकाय की फेकल्टी चेयरमैन रही है। वर्तमान में वह पृथ्वी संकाय की फेकल्टी चेयरमैन है एवं श्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से पुरस्कृत हो चुकी हैं । प्रो चौधरी फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी चेयरमैन हैं। प्रो चौधरी के नेतृत्व में फार्मेसी विभाग ने एनआईआरएफ रैकिंग में देश के टॉप 100 विभागों में स्थान प्राप्त किया।