उदयपुर के सरकारी विद्यालयों में भविष्य के लिए प्रोजेक्ट कोड फॉर चेंज
उदयपुर 8 नवंबर 2024 । शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाणा में ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) डॉ. लोकेश भारती, विद्यालय उद्यम संस्थान के तत्वाधान के कैलाश चंद्र रावल एवं संस्था प्रधान मनीष सोनी के साझा प्रयासों से ज़िले के समस्त महात्मा गांधी अंग्रेज़ी विद्यालयों व पीएम श्री विद्यालयों में प्रोजेक्ट कोड फ़ॉर चेंज के तहत छात्रों को रोबोटिक्स, कोडिंग, 3 डी प्रिंटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, सोलर इंजीनियरिंग एवं पीसीबी चिप डिज़ाइनिंग का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने छात्रों से संवाद कर उनसे कोडिंग, पैरेलल और सीरीज सर्किट संबंधी सवाल जवाब किये तथा छात्र-छात्राओं नई तकनीक के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय लोकेश भारती एवं संस्था प्रधान मनीष सोनी भी उपस्थित रहे।
विद्यालय उद्यम संस्था विगत 5 वर्षों से उदयपुर के आदिवासी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्टेम (विज्ञान, टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग एवं मैथमेटिक्स) शिक्षा के लिए प्रयासरत है। वर्तमान में संस्था के तीन फ्लैगशिप कार्यक्रम; मेकर लैब, कोड फॉर चेंज एवं स्टेम फॉर दिव्यांग ज़िले में संचालित है। वर्तमान में उदयपुर व सलूंबर के आदिवासी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली 12 मेकर लैब पिछले 3 वर्षों से संचालित है।
अभिलाषा विशेष विद्यालय में स्टेम फॉर दिव्यांग व उदयपुर ज़िले के 32 राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेज़ी विद्यालय व पीएम श्री विद्यालयों में कोड फॉर चेंज कार्यक्रम आरंभ किया गया है। स्टेम में किए गए विशिष्ट नवाचारों के लिए विद्यालय उद्यान संस्था को संयुक्त राष्ट्र सचिव बान की मून द्वारा अमेरिका में पुरस्कृत भी किया गया है। संस्था के संस्थापक अश्विनी तिवारी ने बताया कि संस्था का मूल उद्देश्य भारत के सभी छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्टेम शिक्षा की पहुँच बनाना है जिससे कोई भी छात्र भोगौलिक व आर्थिक वजह से पीछे ना रहे।
इसी कड़ी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भुवाणा में कोड फार चेंज कार्यक्रम के तहत 4 दिवसीय कार्यशाला हुई जिसमे 5 विद्यालयों के 35 छात्रों ने रोबोटिक्स की मूलभूत गतिविधियों का अभ्यास किया। संस्था प्रतिनिधि कैलाश चन्द्र रावल ने बताया कि समस्त विद्यालयों के 200 छात्रों को रोबोटिक्स क्लब लीडर के रूप में तैयार किया जाएगा, जो अपने स्थानीय विद्यालय में क्लब बनाकर इसका संचालन करेंगे। सभी क्लब लीडर्स को वर्ष में 180 गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जायेगी जिसे वह अपने स्थानीय विद्यालयों में अपने सहपाठियों को सिखायेंगे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय उद्यम संस्था के सहयोगी स्टाफ़ लीडर्स को प्रभावी संचालन में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उदयपुर ज़िले के राजकीय विद्यालयों को विज्ञान एवं नवाचार का केंद्र बनाना व सरकारी विद्यालय के नौनिहालों को भविष्य के टेक्नोक्रेट्स व उद्यमी के रूप में तैयार करना है।