गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट उपयपुर में प्रोस्थोडोनटिस्ट दिवस का हुआ आयोजन
मिम मेकिंग, रिल मेकिंग, डेन्टल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
Jan 22, 2022, 17:52 IST
उदयपुर 22 जनवरी 2022 । गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट उदयपुर ने आज शनिवार को प्रोस्थोडोनटिस्ट दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर गीतांजली-डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट उदयपुर के प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा निखिल वर्मा के निदेशानुसार, यु.जी.और पी.जी. विद्यार्थियों द्वारा मिम मेकिंग, रिल मेकिंग, डेन्टल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे, इंस्टिट्युट में रंगोली बनाई गई। मिम मेकिंग प्रतियोगिता में परी उपाध्याय, रील मेकिंग मे वर्तिका अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य डॉ निखिल वर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।