पीटीईटी व इंटीग्रेटेेड परीक्षा 8 सितंबर को
राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित होगी पीटीईटी परीक्षा
Sep 1, 2021, 20:22 IST
उदयपुर जिले में दो वर्षीय बीएड़ में 14132 व चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 8334 कुल प्रविष्ठ परीक्षार्थी 22466 के लिये उदयपुर जिले में 74 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है
उदयपुर, 1 सितंबर 2021 । राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित पीटीईटी परीक्षा में बीएड (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) की परीक्षा बुधवार, 8 सितंबर को सुबह 11 से 2 बजे तक होगी।
जिला समन्वयक एवं कॉलेज शिक्षा की सहायक निदेशक डॉ. फरहत बानू ने बताया कि इस वर्ष दो वर्षीय पाठ्यक्रम एवं चार वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा एक ही समय मे आयोजित की जा रही है।
उदयपुर जिले में दो वर्षीय बीएड़ में 14132 व चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 8334 कुल प्रविष्ठ परीक्षार्थी 22466 के लिये उदयपुर जिले में 74 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाएं पूर्ण कर परीक्षा आयोजित करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।