GITS में भारतीय मानकों के महत्व’ पर क्विज का आयोजन
उदयपुर 6 फ़रवरी 2025। डबोक स्थित गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ में GITS एवं भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में ‘भारतीय मानकों के महत्व’ पर एक क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में भारतीय मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके उद्योगों एवं दैनिक जीवन में उपयोग पर प्रकाश डालना था।
संस्थान के निदेशक डॉ एस एम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विभिन्न भारतीय मानकों, उनके अनुप्रयोगों, और उद्योगों में उनकी गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
मुख्य अतिथि भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि इंजी. प्रफुल्ल कोठारी के सानिध्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उनके भारतीय मानकों से जुड़ी समझ और उनके महत्व की परीक्षा ली गई। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद विद्यार्थी नज़रे इमाम को प्रथम स्थान, याशी सिंह को द्वितीय स्थान, शिवम प्रताप को तृतीय तथा प्रेरक अमेटा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
वित्त. नियंत्रक बी एल जागीड के अनुसार इस तरह की पहल भविष्य के इंजीनियर्स और प्रोफेसनल्स को मानकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण और नवाचार के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।जिससे उन्हें इंजीनियरिंग, विनिर्माण और दैनिक जीवन में मानकों के पालन के महत्व को समझने में मदद मिलती. है।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ विजेंद्र कुमार मौर्य एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डेनिस जागीड द्वारा तथा सञ्चालन असिस्टेंट प्रोफेसर शैलजा राणावत द्वारा किया गया।