राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 मई से 31 तक
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 मई तक चलेगी,कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 31 मई तक होगी परीक्षा
राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा
कोरोना महामारी में सभी परीक्षाओं की तिथी आगे बढ़ा दी गई। कई महीनों बाद स्कूल खोले गए है। ऐसे में कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सभी विषयों का सिलेबस पुरा करा दिया जाए। वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार 6 मई से शुरु करवाई जाएगी।
बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का टाइम टेबल तैयार किया जा चुका है। इसे सरकार की अप्रूवल के लिए भेजा गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पी जारोली का कहना है कि इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं एक साथ ही 6 मई से शुरु करवाई जाएगी।
अब तक दोनों परीक्षाओं में एक सप्ताह का अंतर रहता था। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 मई तक चलेगी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 31 मई तक आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। इस बार 21 लाख से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होगें।