×

RAS Mains Exam 2023 New Date: अभ्यर्थियों को मिला 6 महीने का अतिरिक्त वक्त

20 और 21 जुलाई 2024 को होगी परीक्षा

 

उदयपुर, 24 जनवरी। आरपीएससी (RPSC) द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 (RAS Main Exam 2023) को 27 और 28 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाना था। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। अब RPSC ने नई तारीख जारी कर दी है। अब परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई को आयोजित होगी। यह निर्णय मंगलवार को हुई संपूर्ण आयोग की बेठक में लिया गया। परीक्षा की रिवाइज्ड तारीखें आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

ये हैं परीक्षा की संशोधित तिथियां

आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा कि 27 जनवरी 2024 और 28 जनवरी 2024 को आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023 को स्थगित किया जाता है। उक्त परीक्षा अब दिनांक 20 जुलाई.2024 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

RAS मेन्स की 27-28 जनवरी 2024 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर करने का निर्णय मंगलवार को हुई संपूर्ण आयोग की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आयोग अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय ने की।

परीक्षा की तारीख के लिए दिया गया था धरना

जानकारी के लिए बता दें कि आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam 2023) की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने कई दिनों से लगातार दिन-रात धरना पर बैठे रहे। अभ्यर्थियों से मिलने के लिए और उनकी मांग को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने जायज भी ठहराया था। इसके लिए वे भजनलाल सरकार से बातचीत करने का आश्वासन भी दिया था। आखिरकार कैबिनेट बैठक में सीएम भजन लाल ने मुख्य परीक्षा को स्थगित कर नई तारीख जारी करने का निर्देश दिया था।